IND vs SL 1st T20i
भारत और श्रीलंका टीम के बीच में 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया हैं। और इस मुकाबले में भारत ने एशिया की चैंपियन श्रीलंका टीम को 2 रन से शिकस्त दी है। इस मुकाबले में शिवम मावी ने भारत के लिए डेब्यू किया था। और अपने डेब्यू मैच में ही शिवम मावी ने श्रीलंका को तहस नहस कर दिया। जिसके कारण भारत ने यह मुकाबला जीत लिया। और शिवम मावी के लिए यह पल बहुत ही शानदार रहा है। श्रीलंका का एक भी बल्लेबाज शिवम मावी के आगे चल ही नही सका। इसके साथ ही शिवम मावी ने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं।
4 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए। इस मुकाबले में डेब्यू करने वाले उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए। और उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में केवल 22 रन ही दिए। और किसी भी गेंदबाज के लिए इससे अच्छा डेब्यू हो ही नही सकता है। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना लिया। और वह भारत के लिए अपने टी20 डेब्यू मुकाबले में 4 विकेट चटकानें वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं। शिवम मावी के बाद 2 और भारतीय खिलाड़ी हैं।
जिन्होंने अपने डेब्यू मुक़ाबले में ही ये कारनामा किया है। ओर 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू मैच में प्रज्ञान ओझा ने 4 ओवर 21 रन देकर 4 विकेट चटकाएं थे। इसके अलावा बरिंदर सरन ने भी साल 2016 में इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करते हुए जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ ठीक यही कारनामा किया था। और उन्होंने उस मुकाबले में 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। और अब 7 सालों के बाद शिवम मावी ने इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले की बात की जाए। तो इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने काफी तेज शुरुआत तो की थी। लेकिन एक छोर से लागातार विकेट गिरने भी शुरू हो गए। भारत ने 46 रन के स्कोर तक अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे।
लेकिन अंतिम के कुछ ओवरों में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने तूफ़ान बल्लेबाजी करते हुए। भारत को 162 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। और 163 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए। श्रीलंका ने एक के बाद एक विकेट गवाना शुरू कर दिया। और श्रीलंका को आखिरी के 2 ओवर में 29 रनों की आवश्यकता थी।
टीम ने 8 विकेट गवा दिए थे। श्रीलंका ने इस मुकाबले में आखिरी तक लड़ाई तो की। लेकिन अपने लक्ष्य से 3 रन पीछे ही रह गई। और भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों ही टीमों के बीच में अगला मुकाबला 05 जनवरी को खेला जाएगा। और भारत अब इस सीरीज में 1-0 से आगे है।