21.1 C
Los Angeles
Monday, April 22, 2024

IND vs AUS: भारतीय टीम की बड़ी परेशानी, वनडे सीरीज से बाहर होगा यह स्टार खिलाड़ी! आईपीएल पर भी बना हुआ सस्पेंस

IND vs AUS ODI Series

भारतीय टीम जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी उठाने की दहलीज पर पहुंच चुकी है। वहीं 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारत को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के एक खास बल्लेबाज की चोट की खबर आ आई है। और सबसे खास बात तो यह है। कि वह अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 टीम का हिस्सा हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धाकड़ बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकता है। और वहीं 31 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

बात की जा रही श्रेयस अय्यर की जिन्हें अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान पीठ में दर्द की परेशानी हुई थी। इसके बाद वह भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे।

उनको स्कैन के लिए भेज दिया गया है। बीसीसीआई की और से बयान में रविवार को बताया था। कि, श्रेयस अय्यर को स्कैन के लिए भेज दिया गया है। और वह मेडिकल टीम की देखरेख में है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है। कि श्रेयस अय्यर की स्कैन रिपोर्ट सही नहीं है। अब उनको स्पेशलिस्ट को दिखाया जाने वाला है। जिसके बाद बहुत से और टेस्ट भी होंगे। इस जानकारी से उनके वनडे सीरीज खेलने पर जहां खतरा लग रहा है। वहीं आईपीएल को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

सेलेक्टर्स को दी जानकारी

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के नेशनल सेलेक्टर्स को भी श्रेयस अय्यर की स्थिति की जानकारी दी है। और अब देखना यह होगा। कि ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज को लेकर सेलेक्शन कमेटी क्या निर्णय लेती है। वह श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेंगे। या फिर उनके फिट होने तक इंतजार करेगें। यह कहना भी मुश्किल है। आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट के बाद अय्यर नॉकिंग कर रहे थे। इस बीच उनकी पीठ में थोड़ा दर्द हुआ था। और वह असहज दिखाई दिए। और स्कैन के बाद अब ये एक सीरियस परेशानी बनकर सामने आ रही है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर,हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल,शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles