IND vs AUS Nagpur Test
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट मुकाबले में शतक के साथ शुरुआत की है। नागपुर टेस्ट में जहां ऑस्ट्रेलिया टीम 177 रनों पर ही सिमट गई। वहीं जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी से मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली है। रोहित शर्मा ने 171 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया। जिसमें 14 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। इस शतकीय पारी के साथ ही रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। और इतना ही नहीं भारत के कप्तान ने वो काम भी कर दिया है। जो इससे पहले भारत के लिए एक भी कप्तान नहीं कर सका है।
रोहित शर्मा ने लगाया 43वा अंतराष्ट्रीय शतक
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में ये 9वां शतक है। लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में यह उनका 43वा शतक हो चुका है। इस मामले में रोहित शर्मा ने अब 42 अंतराष्ट्रीय शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ के क्रिस गेल और सनत जयसूर्या को भी पीछे छोड़ दिया है। भारत के कप्तान के नाम वनडे में भी 30 शतक हैं। और सचिन तेंदुलकर ओर विराट कोहली के बाद वह सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में रोहित शर्मा का यह पहला ही शतक है। और वहीं वह बतौर कप्तान तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन चुके है। उनसे पहले विराट कोहली से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक कोई ऐसा नहीं कर सका है।रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफभी वनडे सीरीज में भी शतक लगाकर अपनी फार्म में वापसी के संकेत तो दे ही दिए थे। अब टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित ने दुनिया को बता दिया है। रोहित शर्मा पहली ही बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। और उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया है।
नागपुर टेस्ट मुकाबले का हाल
नागपुर टेस्ट के अब तक के मुकाबले की बात करे। तो दूसरे दिन भारतीय टीम ने भी रोहित शर्मा के शतक तक 5 विकेट चटका दिए है। लेकिन टीम ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पार करते हुए। बड़त बना ली है। और पहली ही पारी में टॉस जीतकर खेलने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर ही ढेर हो गई थी। भारत के गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाएं।
टीम इंडिया की निगाहे जरूर कम से कम 150 रनों की लीड पर टिकी होगी। और इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई। तो वहीं डेब्यूटेंट टॉड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट चटका दिए है।