Rohit Sharma and Pat Cummins : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना होगा। यह मुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।इसके पहले के सभी मुकाबले या तो भारत में या फिर ऑस्ट्रेलिया में हुए है। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला है। इसलिए ये द ओवल स्टेडियम में होने वाला है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए ये मुकाबला बहुत खास होने वाला है। इस मुकाबले में मैदान में उतरते है। ये दोनो खिलाड़ी बहुत खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
रोहित शर्मा के पास आईसीसी खिताब जीतने का मौका
आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा दूसरी बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे है। इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम की कमान संभाली थी। लेकिन वह टीम की खिताब नही जीत सके। उनके पास अपनी टीम को चैंपियन बनाने का बहुत अच्छा मौका है। जिसको वह गवांना नही चाहेंगे। पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था। लेकिन अब भारतीय टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरने वाली हैं।
पैट कमिंस रोहित शर्मा खेलेंगे अपना 50वा टेस्ट मुकाबला
भारतीय टीम के रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपना 50वा मुकाबले खेलने उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने भारत के लिए कुल 49 टेस्ट मैच खेले हैं। वही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी टेस्ट क्रिकेट में कुल 49 मुकाबले खेले है। और वह भी ओवल में 7 जून को अपना 50वां टेस्ट मुकाबले खेलेंगे। रोहित शर्मा के टेस्ट कैरियर की बात करे। उन्होंने 49 टेस्ट की 83 पारियों कुल 3379 रन बनाए हैं।
जिसमे रोहित ने 9 शतक और 14 अर्धशतक लगा दिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 49 टेस्ट मैचों में 217 विकेट चटकाएं हैं। और उनकी इकॉनमी में 2.73 की रही है। वहीं टेस्ट में उनका औसत 21.50 का है। अब दोनों कप्तानों के पास मौका है। दोनो टीमों के कप्तानों के पास अपनी टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने का बहुत अच्छा मौका है।
WTC फाइनल के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन,अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनदकट।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान),स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नुस लाबुस्चगने ,स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस,(विकेटकीपर), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क।