21.3 C
Los Angeles
Friday, September 20, 2024

LSG vs RCB: आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हराया

LSG vs RCB: आईपीएल 2023 का 43वा मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम ने 126 रन का आसान सा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केवल 108 रन बनाकर ही ढेर हो गई। और आरसीबी की टीम इस आसान से लक्ष्य का सफलता पूर्वक बचाब कर लिया। और यह मुकाबला 18 रन से जीत लिया।

आरसीबी ने छोटे स्कोर का सफलता पूर्वक किया बचाब

RCB beat Lucknow Super Giants by 18 runs

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा दिए गए। 126 रनो के आसान से लक्ष्य का बचाव करते हुए। आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में काइल मेयर्स शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद आयुष बडोनी 4 रन बनाकर आउट हो गए।

वही क्रुणाल पांड्या 14 रन, दीपक हुड्डा 1 रन, मार्कस स्टोइनिस 13 रन और निकोलस पूरन 9 रन के स्कोर निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के वजह से सबसे बाद में बल्लेबाजी करने आए। और तब तक मुकाबला एलएसजी के हाथो से निकल चुका था। ओर टीम को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

आरसीबी की पारी

इस मुकाबले पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर केवल 126 रन ही बनाए थे। टीम का एक भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नही खेल सका। पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली ने 31 रन की पारी खेली। इसके बाद अनुज रावत 9 रन बनाकर पवेलियन लोट गए। वहीं बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए।

उसके बाद वहीं सुयश प्रभुदेसाई ,महिपाल लोमरोर बड़ी पारी नही खेल पाए। और दिनेश कार्तिक ने 16 रनो की पारी खेली। और वह रन आउट हो गए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए। वहीं अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई को 2- 2 सफलताएं मिली।

दोनों टीमो की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस,निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई,यश ठाकुर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई,महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड,कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles