GT vs MI Live Streaming : आईपीएल 2023 का 35वा मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच में खेला जाएगा। इन दोनो टीमों के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। पांच बार आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेल है। जिसमे से टीम ने 3 मुकाबले जीते है।
और 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वही पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 में से 4 मुकाबले जीत लिए है। ये दोनो टीमें आईपीएल की सबसे मजबूत टीमें है। आज के मुकाबले में दोनो टीमें 2 अंक हासिल करने के इरादे से उतरने वाली है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस टीम के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पिच सूखी और काफी सख्त है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजो को ज्यादा सहायता मिलती है। यहां तेज गेंदबाजों इतनी ज्यादा मदद नहीं मिलती है। लेकिन स्पिन गेंदबाजों को अच्छा टर्न मिल जाता है।
यहां बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में काफी मुश्किल आती है। इस पिच पर ज्यादा बड़े स्कोर नही बनते हैं। टी20 क्रिकेट में इस पिच का ओसत स्कोर 160 रन का है। और यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले जीते है। इस लिए इस पिच पर टॉस की सबसे बड़ी भूमिका रहेगी।
कब और कहा देखे मुकाबला
गुजरात और मुंबई की टीम के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी मंगलबार को शाम 7:30 बजे खेला जाने वाला है। और इस मुकाबले का टॉस मैच शुरु होने के आधे घण्टे पहले यानी 7:30 बजे होगा।
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, रितिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर , जेसन बिहरेंड्रॉफ।
गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल, रिद्धिमान साह (विकेट कीपर), साई सुदर्शन,हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर,डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी,मोहित शर्मा , अल्जारी जोसेफ।