14.3 C
Los Angeles
Monday, April 22, 2024

Michael Bracewell : भारतीय टीम को जीत से पहले ही रुला दिया, जाने कोन ही माइकल ब्रेसवेल

Michael Bracewell

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ही 12 रनो से हरा दिया है। देखा जाए। तो जीत तो जीत ही होती है। लेकिन टीम इंडिया एक वक्त हार की कगार जा पहुंची थीं। लेकिन जैसे तैसे भारत ने इस मुकाबले को अपने कब्जे में कर लिया। और जब भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। और 50 ओवर में 349 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 350 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। उस समय किसी ने भी यह नही सोचा था। कि मुकाबला लास्ट ओवर तक चला जाएगा। और उस समय कुछ ही गेंदें शेष रहेगी।

तब मुकाबले का रिजल्ट सामने आएगा। लेकिन इस मुकाबले ने उन लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया। जो पहले कह रहे थे। कि वनडे में अब इतना ज्यादा रोमांच नहीं बचा है। और मुकाबला उस स्तर के बिल्कुल नहीं हो रहे हैं। भारतीय टीम की जीत के बीच में दीवार बनकर एक ऐसा बल्लेबाज खड़ा हो गया। जो अपने अकेले के दम पर मुकाबले को जिताने जा रहा था।

लेकिन लास्ट के ओवर में बाजी टीम इंडिया ने पलट कर रखा दी। और यह बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल हैं। माइकल ब्रेसवेल चाहे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके । लेकिन अगर उन्हें थोड़ा और साथ मिल जाता।तो यह मुकाबला भारत के हाथो से निकल ही जाता। जानते हैं कि माइकल ब्रेसवेल आखिर हैं कौन।

माइकल ब्रेसवेल ने खेली 78 गेंद में 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में दोहरा शतक लगाया। अभी तक कभी ऐसा नहीं हुआ हैं। जब किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा हो। और उसकी टीम फिर भी मुकाबला हार जाए। और ये रिकॉर्ड टूटने ही वाला था। जब न्यूजीलैंड के 131 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। और कप्तान टॉम लैथम आउट हो चुके थे। और इसके बाद भारत की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने मिचेल सेंटनर के साथ मुकाबले में वापसी की। इन दोनों के बीच में 100 से भी अधिक रन की साझेदारी हुई। माइकल ब्रेसवेल कौन हैं।

उससे पहले ये भी जान लो। कि उन्होंने इस मुकाबले में क्या किया है। माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंद पर 140 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली हैं। ब्रेसवेल ने अपने अकेले के दम पर ही अपनी टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। लेकिन वह केवल 12 रन से रह गए। पिछले साल मार्च में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लगभग 31 वर्ष के माइकल ब्रेसवेल ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ भी एक मुकाबले में 127* रन की पारी खेली थी। जब न्यूजीलैंड ने एक वक्त पर 153 रन पर 6 विकेट गिर गए थे।

ब्रेसवेल के चाचा और पिता भी है क्रिकेटर

माइकल ब्रेसवेल के चाचा जॉन ब्रेसवेल ओर कजिन डग ब्रेसवेल भी टेस्ट क्रिकेट में खेल चुके हैं। और उनके पिता मार्क ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेल चुके हैं। माइकल ब्रेसवेल अब लगभग 31 वर्ष के हो चुके है। तब जाकर लोग उनका नाम जानने लगे हैं। लेकिन ब्रेसवेल को बहुत देर में अपनी टीम न्यूजीलैंड के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अच्छा मौका मिला है। और मुकाबले के बाद माइकल ब्रेसवेल ने यह कहा हैं। कि मुझे घरेलू क्रिकेट के अनुभव का बहुत फायदा हुआ। और मुझे यह भी पता है। कि किस तरह खेलना है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस अनुभव बहुत ज्यादा फायदा मिला हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles