Highest IPL Score 2023 : आईपीएल 2023 का 38वा मुकाबला में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स को टीम के बीच में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी है। लखनऊ के लिए काइल मायर्स ने पारी की शुरुआत करते हुए। तूफानी बल्लेबाजी की। और 8 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रनो के पार पहुंचा दिया था।
टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन का बहुत बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। मार्कस स्टॉयनिस ने 40 गेंदों मे 77 रन बनाए। उनके अलावा काइल मायर्स ने 24 गेंदों मे 54 रनो की पारी खेली। उनके अलावा आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रन जड़ दिए। और निकोलस पूरन ने 19 गेदों में 45 रनो की तड़ाबतोड़ पारी खेली। और आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार 250 से ज्यादा रन बने है। ओर यह लगभग 10 सालो के बाद इतना बड़ा स्कोर देखने को मिला है।
लखनऊ ने आईपीएल में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल के इतिहास में एक पारी के सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बनाया है। आरसीबी 2013 में पुणे वॉरियर्स की टीम के खिलाफ सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर बनाया था। इससे पहले आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा 248 रन का स्कोर भी आरसीबी ने ही बनाया था।
अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईपीएल के 10 साल के इतिहास में दूसरी बार ये करनामा देखने को मिला है। एक ही पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर किसी टीम ने बनाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसके साथ आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर भी बना लिया। इससे पहले इस सीजन में सबसे बड़ा स्कोर सीएसके की टीम ने बनाया था।
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम
- आरसीबी – 263रन vs पुणे वॉरियर्स (2013)
- लखनऊ सुपर जायंट्स- 257 रन vs पंजाब किंग्स (2023)
- आरसीबी- 248 रन vs गुजरात लायंस (2016)
- सीएसके- 246 रन vs राजस्थान रॉयल्स (2010)
- केकेआर- 245 vs पंजाब किंग्स (2018)
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर,आयुष बडोनी,मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, कृणाल पांड्या,नवीन उल हक, अवेश खान,यश ठाकुर,रवि विश्नोई।