IND vs BAN : बांग्लादेश की टीम ने बदला अपना कप्तान, तमीम इकबाल हुए टीम से बाहर

Date:

 IND vs BAN ODI Series

भारत और बांग्लादेश टीम के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से हो रही है। और इस बीच बांग्लादेश टीम को एक बहुत बड़ा झटका उस समय लगा हैं। जब टीम के कप्तान तमीम इकबाल चोटिल होकर पूरी वनडे सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं। इससे पहले तस्कीन अहमद भी टीम बाहर हुए थे। लेकिन टीम कप्तान का बाहर होना बांग्लादेश टीम के लिए बहुत बड़ी मुश्किल हैं। और इस बीच टीम को सीरीज से ठीक 2 दिन पहले ही नए कप्तान का ऐलान भी करना पड़ा है। इस बीच भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच गई है। और जल्द ही अभ्यास भी करती हुई दिखाई देगी।

लिटन दास को बनाया वनडे सीरीज के लिए कप्तान

Liton Das named captain for ODI series

बांग्लादेश टीम की ओर से अब से कुछ देर पहले ही घोषणा की गई है। कि तमीम इकबाल के टीम से बाहर होने के बाद अब लिटिन दास को बांग्लादेश का नया कप्तान बनाया है। वे तीनों मुकाबलों में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी होने वाली है। और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान तो पहले ही कर दिया था।

लेकिन बांग्लादेश टीम ने अभी टेस्ट के लिए तो टीम बताई नहीं है। लेकिन माना यह जा रहा है। कि तमीम इकबाल टेस्ट में भी नहीं खेल सकेंगे। हालांकि इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ़ से अपडेट अभी नहीं आया है। अपने 2 मैच विनर खिलाड़ी के बाहर होने से बांग्लादेश टीम कमजोर लग रही है। लेकिन ये भी ध्यान रखना पड़ेगा। कि बांग्लादेश अपनी ही सरजमी पर खेल रही है। इसलिए बांग्लादेश टीम को कम नहीं आंका जाना चाहिए। देखना यह होगा। कि लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

बांग्लादेश की ODI टीम

Bangladesh Team

लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन,अनामुल हक बिजॉय, मुशफिकुर रहीम, यासिर ऑल चौधरी, अफीफ हुसैन,मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान,एबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, नजमुल हुसैन शांतो,महमूदउल्लाह, काजी नुरुल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम।

भारत को वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार,राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज ,मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

बांग्लादेश के लिए भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा,केएस भरत, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत( विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related