IND vs NZ 3rd ODI
भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। सीरीज के पहले 2 मैचों में मिली जीत के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले को भी जीत न्यूजीलैंड टीम का सूपड़ा साफ करने को कोशिश करेगी। और सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिल सकते हैं। कार्यभार मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए।
रोहित शर्मा इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं। रोहित शर्मा ने इस बात के संकेत तो रायपुर वनडे मुकाबले के बाद ही प्रेजेंटेशन सेरेमनी में दे दिया था। भारत को आने वाले समय में बहुत से अहम मुकाबले भी खेलना है। ऐसे में टीम के मुख्य खिलाड़ियों का फिट रहना बहुत जरूरी है। और टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे है। जो लगातार ही सीरीज से खेलते आये हैं।
ऐसे में कुछ खिलाड़ी इस मुकाबले में आराम पर भी जा सकते हैं। इन सबके बीच में एक खिलाड़ी ऐसा भी है। जो की इस सीरीज में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहा है। लेकिन टीम की प्लेइंग 11 में यह खिलाड़ी फिट नहीं रहा है। सीनियर खिलाड़ियों को अगर आराम दिया जाता है। तो फिर भी उस खिलाड़ी का डेब्यू कर पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
कौन है वह खिलाड़ी?

न्यूजीलैंड टीम खिलाफ खेले जा रहे। वनडे सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया है। लेकिन एक भी मुकाबलों में इसे मौका नहीं मिल सका। ये खिलाड़ी और कोई नहीं केएस भरत हैं। ओर इस सीरीज के लिए कुल 2 विकेटकीपर को टीम में खेलने का मौका दिया गया था। और सीरीज में ईशान किशन के टीम में होने के वजह से केएस को मौका नहीं मिल रहा है।
बंगलादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद से ईशान किशन ने भारत के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में ईशान किशन को और मौकों की आवश्यकता है। पिछले सीरीज में ईशान किशन ने एक भी मुकाबला नहीं खेला। ऐसे में उनको कप्तान रोहित शर्मा ड्रॉप नहीं कर सकते हैं। यही वजह है। कि केएस भरत को अपने वनडे में डेब्यू के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। या फिर डेब्यू भी कर सकते है।
किसको मिल सकता है। खेलने का मौका
न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे मुकाबले में वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए। कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को आराम दे सकते हैं। और उनकी जगह पर उमरान मालिक टीम में फिर से वापसी कर सकते हैं। और वहीं पूरे सीरीज में खराब लय में दिखने वाले शार्दूल ठाकुर को भी इस मुकाबले से बाहर होना पड़ सकता है। और उनकी जगह पर शाहबाज अहमद को खेलने का मौका दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर,कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।