IPL 2023: केकेआर की टीम में खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, लिटन दास की जगह मिला मौका

Litton Das Replacement: आईपीएल 2023 के बीच कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। लिटन दास के रिप्‍लेसमेंट के रूप जॉनसन चार्ल्स को टीम शामिल करने का निर्णय लिया है। लिटन दास कुछ पारिवारिक समस्याओं की वजह से घर वापस लौट चुके है। और वो आईपीएल 2023 के बचे हुए सभी मुकाबलों से बाहर हो चुके है। बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्‍लेबाज लिटन दास बीच आईपीएल से ही घर लोट गए हैं।

केकेआर की टीम ने इस बारे बताया। कि लिटन दास को 28 अप्रैल को बांग्‍लादेश लौट चुके ही। क्‍योंकि उनके परिवार में कुछ इमरजेंसी थी। और सबकी प्रार्थनाएं लिटन दास और उनके पूरे परिवार के साथ है। ताकि वह इस परिस्थिति से जल्द ही उबर सके। लिटन दास ने आईपीएल 2023 में 1 ही मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स को टीम के खिलाफ खेला था। जिसमे उन्‍होंने 4 रन बनाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

जॉनसन चार्ल्स केकेआर की टीम में शामिल

Johnson Charles replaces Liton Das in KKR squad

लिटन दास अप्रैल माह के दूसरे सप्‍ताह में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल हुएं थे। और वह उस समय अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने और बांग्‍लादेश टीम के अपने साथी क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने आईपीएल से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। लिटन दास के रिप्‍लेसमेंट के रूप में अब वेस्टइंडीज के खतरनाक विकेटकीपर बल्‍लेबाज जॉनसन चार्ल्‍स को टीम में शामिल कर लिया हैं। जॉनसन चार्ल्‍स वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज है।

उन्होंने 41 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में टीम का प्रतिनिधित्‍व करते हुए कुल 971 रन बनाए हैं। वह 2012 और 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। इसके साथ ही उन्होंने कुल 224 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5500 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। जॉनसन चार्ल्‍स को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 50 लाख रुपये में टीम शामिल करने का निर्णय लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ मुकाबला खेलने वाली हैं। लेकिन जॉनसन चार्ल्‍स यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। क्‍योंकि अभी तक उनके भारत पहुंचने की तारीख पक्की नही हुई है।

केकेआर की पूरी टीम

नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ ,आंद्रे रसल, रिंकु सिंह,शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण,टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, माइकेल लिअस्क , नारायन जागदीसन ,हर्षित राणा, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्ग्यूसन, मनदीप सिंह, जेसन रॉय, सुयश शर्म , जॉनसन चार्ल्स।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles