IND vs NZ 2nd T20I Weather Report: दूसरे मुकाबला भी खराब कर सकती है बारिश, जाने मोसम से जुड़ी अपडेट

IND vs NZ 2nd T20I Weather Update

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 20 नवंबर को खेला जाएगा। और वेलिंगटन में पहला टी20I बारिश के वजह से बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो चुका था। और माउंट माउंगानुई में दोनों ही टीमें और प्रशंसक अच्छे मौसम की कामना कर रहे होंगे। ताकि उनको दोनों ही टीमों के बीच में एक बहुत शानदार मुकाबला देखने को मिल जाए।

Hardik Pandya and Kane Williamson

न्यूजीलैंड के मौसम विभाग के मुताबिक, माउंट माउंगानुई में मुकाबले के दिन वर्षा की आशंका है। दिन में 90% और रात में 75% बारिश होने की संभावना जताई है। और इसका मतलब यह है। कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच रविवार के मुकाबले में भी बारिश सबसे बड़े दुश्मन का रोल अदा कर सकती है। यदि मौसम का पूर्वानुमान बिल्कुल सही है। तो मुकाबला होने की संभावना बहुत कम है। लेकिन क्रिकेट के सभी फैंस तो यही चाहेंगे। कि मैच हो और उनकी पसंदीदा टीम ही जीत हासिल करे।

जाने पिच की रिपोर्ट

भारत ओर न्यूज़ीलैंड के बीच में दूसरे टी20 मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। और यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी है। यहां बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान है। और इस पिच से गेंदबाजों को इतनी ज्यादा मदद तो नहीं मिल पाती है। और इस ट्रैक पर अच्छा खासा उछाल होने से बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में कोई भी परेशानी नहीं आती है। मुकाबले के दौरान थोड़े बहुत बादल छाए भी रहने से शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद भी मिल सकती है। और तेज आउट फील्ड और बॉउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज तेज गति से रन बना सकते हैं।

पहला मुकाबला हो चुका है रद्द

Ishan Kishan and Shreyas Iyer

शुक्रवार को वेलिगंटन में खेले जाने वाला टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। ओर सुबह से हुई बारिश के वजह से मैदान काफी गिला रहा था। और इस कारण से टॉस भी नहीं हो आया था। अब दोनों ही टीमों को सीरीज जीतने के लिए दोनों मुकाबले जीतने पड़ेंगे। और बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम में जहां पर ट्रेंट बोल्ट और मार्टिंन गप्टिल जैसे सीनियर ओर दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं। तो वही भारतीय टीम ने भी युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया है।

भारत ओर न्यूजीलैंड की स्क्वाड

न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डैरिल मिचेल,ग्लेन फिलिप्स, एडम मिल्ने,डेवोन कॉनवे, जिमी नीशम, टिम साउदी,मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन,ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

भारत की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन,शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार,मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles