Ind vs NZ 1st T20i
आस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की असफलता को पीछे छोड़ कर अब टीम इंडिया शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से नई शुरुआत करने जा रही है। और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में नए ओर’युवा खिलाड़ियों की ये टीम पुरानी खेल शैली को बदलकर आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेलने के उद्देश्य के साथ उतरेगी। यूएई में पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में हारने के बाद भारत ने आक्रामक शैली अपना ली थी। लेकिन अगला वर्ल्ड कप आने तक भारत के टॉप बल्लेबाज बहुत खराब फार्म से जूझते दिखाई दे रहे हैं। और इसका खामियाजा हमें सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर ही उठाना पड़ा हैं।

अगला वर्ल्ड कप अब 2 साल दूर है। और भारत के पास इंग्लैंड के जैसे आक्रामक अंदाज के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों की पहचान करने का अच्छा खासा समय है। और इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड के दौरे के साथ ही होने वाली है। और खुद कप्तान हार्दिक पांड्या भी यह ऐलान कर चुके हैं। की उनकी टीम ने 2024 में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियो की शुरूआत कर दी है। वहीं कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण ने यह संकेत दे दिए हैं।
प्रबंधन टी20 के विशेषज्ञों को टीम में शामिल करने के काफी इच्छुक हैं। जो को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के अनुसार ही खेल सके। टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बहुत ही शानदार फार्म में थे। लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल की बहुत खराब फार्म की बहुत ज्यादा आलोचना हुई हैं। और ये संभव है। कि ये तीनों अगले टी20 वर्ल्ड कप में न दिखाई दे। ऐसे में इन खिलाड़ियों का विकल्प भारत को ढूंढना ही पड़ेगा।
ईशान किशन -शुभमन करेंगे ओपनिंग

पहले मुकाबले के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। लेकिन प्रबंधन की निगाहे रिषभ पंत पर भी रहेगी। प्रबंधन ऋषभ पंत को टॉप ऑर्डर में भी उतार सकता है। शुभमन गिल न्यूजीलैंड टीम में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। और उनके टी20 में पदार्पण करने की पूरी पूरी संभावना भी है। और वहीं, बीते 12 महीने में ईशान किशन को नियमित तौर पर टॉप क्रम में मौका भी दिया गया है। और उनके पास अपनी जगह मजबूत करने का बहुत अच्छा मौका होगा।
चहल ओर कुलदीप को भी मिलेगा मोका

टी20 में खराब प्रदर्शन की बड़ी वजह बीच के ओवरों में स्पिनरों द्वारा विकेट नहीं चटकाना भी रही है। न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को फिर से एक साथ गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है। वहीं, सुंदर भी टीम में वापसी को बहुत बेताब हैं। और उन्हें भी बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की काफी आशा रहेगी।
उमरान मालिक पर रहेगी निगाहें

भारत को जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए एक ऐसे गेंदबाज की तलाश है। जो की तूफानी गति के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम हो। और ऐसे में टीम के पास उमरान मलिक बहुत अच्छा विकल्प हैं। आस्ट्रेलिया के जैसे ही न्यूजीलैंड टीम में भी भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के नई बॉल साझा करने की काफी उम्मीद है।
भारत ओर न्यू जीलैंड की टीम
भारत की टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वाशिगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार,युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स,माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, डेवोन कान्वे, लाकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।