15 C
Los Angeles
Thursday, April 18, 2024

IND vs NZ: भारतीय टीम का हैदराबाद में किस तरह का है रिकॉर्ड? जाने पिच रिपोर्ट ओर सबकुछ

IND vs NZ 1st ODI

भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। और इसका पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद के उप्पल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस ग्राउंड पर यह 7वां वनडे मुकाबला होगा। लास्ट बार यहां 2 मार्च 2019 को वनडे मुकाबले खेले गए थे। जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। और उसके बाद ये पहला ही मौका रहेगा। जब इस स्टेडियम में कोई वनडे अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा हो। हम जानते हैं।

इस ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड किस तरह का रहा है। और यहां सबसे ज्यादा खास बात यह है। की टॉस किसने जीता है। और साथ ही उप्पल की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज किसको ज्यादा मदद मिलती है?भारतीय टीम ने उप्पल क्रिकेट स्टेडियम में 6 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें से टीम इंडिया को 3 में जीत ओर 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अगर पिछले 3 मुकाबलों की बात की जाए। तो सभी मुकाबले यहां पर भारत ने जीते हैं।

वहीं लास्ट बार उसे 5 नवंबर 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पर उसको हार का सामना करना पड़ा है। उसके बाद से लगभग 13 साल से अधिक का समय हो गया है। भारतीय टीम इस मैदान पर अजेय रही हैं। इस मैदान पर पिच और टॉस की बात की जाए। तो उसके आंकड़े बहुत दिलचस्प हैं।

टॉस की रहेगी बड़ी भूमिका

उप्पल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस के आंकड़े बहुत ही ज्यादा दिलचस्प हैं। ऐसा इसलिए भी है। क्योंकि 6 मैचों में से 3 बार यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबला जिता है। तो 3 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी मुकाबला अपने नाम किया है। तो आप यह ये नहीं कह सकते हैं। कि टॉस की भूमिका निर्णायक रहती है। लेकिन मौजूद वक्त में पूरे भारत में रात के समय ओस का प्रभाव अधिक दिखाई देता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले खेलना ही पसंद कर सकती है।

हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम के रोचक आंकड़े

एक पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर – 350/4 (ऑस्ट्रेलिया vs भारत)

एक पारी में सबसे कम स्कोर- 174/10 (इंग्लैंड vs भारत)

सबसे सफल चेज- 252/5 (साउथ अफ्रीका vs भारत)

सबसे कम का स्कोर डिफेंड- 290/7 (ऑस्ट्रेलिया vs भारत)

भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल,मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लाथम (कप्तान), फिन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, डैरिल मिचेल, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, डग ब्रेसवेल,एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स,लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles