LSG vs CSK Live: आईपीएल 2023 का 46वा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच में खेला जाने बाला है। इन दोनो टीमों के बीच में यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेई ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में दूसरी बार ये दोनो टीमें आमने सामने रहेगी। पिछले मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ को 12 रनो से हरा दिया था। लेकिन इस मुकाबले लखनऊ टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है । उनकी टीम के कप्तान केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह आज के मुकाबले से बाहर हो सकते है।
केएल राहुल हो सकते है बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल बाहर हो सकते है। केएल राहुल अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ फील्डिंग करते हुए। चोटिल हो गए थे। फिर उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। ओर उनके बाहर होने के बाद कृणाल पांड्या को टीम का कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन देखना यह होगा।की केएल राहुल की जगह पर कोनसा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करेगा।
कैसी होगी इकाना स्टेडियम की पिच
इकाना स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को बहुत ज्यादा सहायता मिलती है। इस पिच पर जितने भी मुकाबेल खेले गए है। उसमे स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिली है। इस पिच पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में परेशानी होती है। और बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई देते है। इस पिच पहली पारी का ओसत स्कोर 130 रन का रहा है। यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मुकाबले जीते है। इस लिए यहां टॉस की सबसे बड़ी भूमिका रहने वाली है।
कब और कहा देखे लाइव मुकाबला
चन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाया जाएगा। और दोनो टीमों के बीच इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प के माध्यम से मोबाइल एप्प पर सभी भाषाओं में देख सकते है। इस मुकाबले का लुफ्त उठा सकते है।
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सीएसके की टीम
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्या रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकटकीपर), महीष तिक्षणा, मथीसा पथिराना, तुषार देशपांडे।
एलएसजी की टीम
कायल मेयर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, कृणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि विश्नोई, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।