CSK vs RR: आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले मे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना सामना होगा। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए प्लेइंग इलेवन टीम का चयन करना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। क्योंकि उनके कई खिलाड़ी चोट के वजह से आने वाल कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे। इससे पहले 3 मुकाबलों में सीएसके ने 2 मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। वहीं 1 में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
टॉप ऑर्डर में नजर आएंगे ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एमएस धोनी अपनी प्लेइंग इलेवन टीम के टॉप ऑर्डर में शायद बदलाव न करे। क्योंकि इस सीजन चेन्नई के टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

केबल डेवॉन कॉनवे ही लय में नही दिखाई दिए है। लेकिन टीम में उनको फिर से मौका दिया जा सकता है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे पारी ही पारी की शुरुआत कर सकते है। वहीं पिछले मुकाबले के रहने वाले अजिंक्य रहाणे इस नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते है।
मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बदवाल
चेन्नई की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के मिडिल ऑर्डर में थोड़ा बदलाव कर सकती है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मोईन अली वापसी कर सकते है। वह नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते है। इसके बाद नंबर 5 पर शिवम दुबे पारी दिखाई दे सकते है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नंबर 6 पर नजर आयेंगे। सातवें स्थान पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पारी फिनिशर के रूप दिखाई देंगे। नंबर 8 पर मिचेल सेंटरन खेल सकते है।
ऐसा होगा गेंदबाजी क्रम
टीम के गेंदबाजी की बात करे। तो चेमनी के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर पिछले मुकाबले लगी चोट के वजह नहीं खेल सकेंगे। उनकी चोट को देखते हुए। वह इस मुकाबले की प्लेइंग 11 से बाहर ही रहेंगे। ऐसे में एमएस धोनी उनके जगह राजवर्धन हैंगरगेकर मोका दे सकते हैं। वहीं तुषार देशपांडे इस मुकाबले में खेलते हुए। नजर आ सकते हैं। साथ ही स्पिन पिच को देखते हुए ड्वेन प्रिटोरियस की जगह महेश तीक्ष्णा को मौका दिया जा सकता है।
राज्स्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे,शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान),मिचेल सेटनर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्ण,राजवर्धन हैंगरगेकर।