MI vs PBKS: आईपीएल 2023 का 31वा मुकाबला पंजाब किंग्स और मुम्बई इंडियंस की टीम के बीच में खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच में यह मुकाबला मुंबई वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है।इस मुकाबले से पहले मुंबई की टीम ने अपने 3 मुकाबले लगातार जीत लिए है। टूर्नामेंट में पहले 2 मुकाबलों में चेन्नई और आरसीबी से मिली हार के बाद मुंबई की टीम ने कमाल की वापसी की है।
उन्होंने अपने पिछले 3 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को टीम को करारी शिकस्त दी है। वही अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने हराया था। आज के मुकाबले में पंजाब की टीम वापसी करना चाहेगी। तो बही मुंबई इंडियंस की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
ऐसा होगा टीम का बल्लेबाजी क्रम
पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर ईशान किशन और रोहित शर्मा ही ओपनिंग करेंगे। ये दोनों खिलाड़ी पिछले मुकाबलों में दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आए थे। नंबर 3 टी20 क्रिकेट के सबसे अच्छे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
और नंबर 4 पिछले मुकाबले के हीरो कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी करने आयेंगे। उन्होंने पिछले मुकाबले में 40 गेंदों मे 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनके बाद नंबर 5 पर तिलक वर्मा दिखाई दे सकते हैं। वह इस साल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। तिलक वर्मा के बाद टिम डेविड खेलते हुए दिखाई देंगे।
जोफ्रा आर्चर कर सकते है वापसी
टीम के गेंदबाजी क्रम की बात करे। तो मुंबई इंडियंस के सबसे खास गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंजरी से रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने चोट के चलते 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबला खेला था। उसके बाद से एक भी मुकाबला नहीं खेला है। ओर अब जानकारी मिली है। कि वह लगभग फिट हो चुके है। और जल्द ही प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। इस लिए वह आज पंजाब के खिलाफ वापसी कर सकते है। उनके बाद अर्जुन तेंदुलक, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉफ भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे।
कब और कहा खेला जाएगा मुकाबला
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच में आईपीएल का यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। और इस मुकाबले का टॉस मुकाबला शुरू होने के आधे घण्टे पहले यानी 7:00 बजे होगा।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान) इशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, पीयूष चावला,ऋतिक शौकीन,अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉफ जोफ्रा आर्चर।