चहल बने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल इस मुकाबले में पहला विकेट लेते ही आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके है। और उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। और अब चहल के आईपीएल में 143 मुकाबलों में 187 विकेट हो दिए है। उसके बाद दूसरे नम्बर पर ड्वेन ब्रावो है। ब्रावो ने आईपीएल के 161 मैचों में 183 विकेट चटकाएं है। तीसरे स्थान पर पीयूष चावला है। उन्होंने आईपीएल में 176 विकेट चटकाएं है। वही चौथे स्थान पर अमित मिश्रा है। और नंबर 5 रविचंद्रन अश्विन का नाम है।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- युजवेंद्र चहल – 187 विकेट
- ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
- पीयूष चावला – 174 विकेट
- अमित मिश्रा – 172 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन – 171 विकेट
IPL 2023 में पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे
केकेआर के खिलाफ 4 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल जहा आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने है। वही आईपीएल 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। और पर्पल कैप के रेस में सबसे आगे चल रहे है। उनसे पहले इस लिस्ट में मोहम्मद शमी सबसे आगे चल रहे थे। शमी के 11 मैचों 19 विकेट है। लेकिन अब चहल के नाम 21 विकेट हो गए है। और वह इस लिस्ट में टॉप पर विराजमान है।