RR vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, आईपीएल में किया ये करनामा

Date:

Ruturaj Gaikwad IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल के इस सीजन बेहतरीन फॉर्म नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने 2 अर्धशतक लगा दिए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने एक 29 गेंदों मे 47 रनों की पारी खेली है। आईपीएल के इस सीज़न तीसरा अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस मुकाबले की पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। और इस 47 रनो की पारी के साथ ही उन्होंने आईपीएल में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली।

गायकवाड़ ने किया ये करनामा

Rituraj Gaikwad has completed his 1500 runs in IPL.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। इस मुकाबले ने ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अपने 1500 रन पूरे कर लिए है। उन्होंने केवल 44 पारियों में 1500 रन बना लिए है। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी आईपीएल की 44 पारियों में 1500 रन बनाए थे। और इस मामले में उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आईपीएल में सबसे तेज 1500 रन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श ने बनाए है। उन्होंने आईपीएल की अपनी केवल 36 पारियों में 1500 रन बनाने का काम किया था। लिस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल नंबर 2 पर मौजूद है। गेल ने टूर्नामेंट की मात्र 37 पारियों में 1500 रन का आंकड़ा छू लिया था।

सबसे तेज 1500 आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • शॉन मार्श – 36 पारी
  • क्रिस गेल – 37 पारी
  • माइक हसी – 40 पारी
  • ऋतुराज गायकवाड़ – 44 पारी
  • सचिन तेंदुलकर – 44 पारी
  • शेन वाटसन – 44 पारी

ऐसा है ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल कैरियर

साल 2020 में ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अपना डेब्यू किया था। जब से अब तक उन्होंने 44 आईपीएल मुकाबले खेले है। इन मुकाबलों की सभी पारियों में बल्लेबाजी करते हुए। ऋतुराज ने 39.11 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट के साथ आईपीएल में 1524 रन बना दिए है। इसमें उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related