IPL 2023: आईपीएल 2023 की 37वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम कप्तान संजू सैमसन ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए यह मुकाबला बहुत खास है। रविंद्र जडेजा राजस्थान के खिलाफ जैसे ही ग्राउंड पर खेलने आए। उन्होंने एक खास क्लब में जगह बना ली है।
जडेजा ने किया ये करनामा

रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ जैसे ही खेलने के लिए उतरे। वह अब 300 टी20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन चूके हैं। और वह ये करनामा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। अभी तक, रविंद्र जडेजा ने टी20 में 30.09 की औसत के साथ कुल 205 विकेट अपने नाम किए हैं। ओर उन्होंने बल्लेबाजी में 25.40 की औसत के साथ कुल 3,226 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा ने इसमें से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए कुल 150 मुकाबले पूरे कर लिए है।
सर्वाधिक टी20 मुकाबले खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर
- रोहित शर्मा – 414 मैच
- दिनेश कार्तिक – 381मैच
- एमएस धोनी – 369 मैच
- विराट कोहली – 368 मैच
- सुरेश रैना – 336 मैच
- शिखर धवन – 322 मैच
- रवींद्र जडेजा – 300 मैच
रोहित शर्मा ने खेले सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा है। रोहित ने टी20 क्रिकेट के कुल 414 मुकाबले खेले है। इसमें से आईपीएल में उन्होंने 232 टी20 मुकाबले खेले है। आईपीएल में रोहित शर्मा ने 30.22 ओसत के साथ कुल 6014 रन बनाए है।
चेन्नई के लिए है कमाल के आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक मुकाबले खेलने के मामले में रविंद्र जडेजा केवल महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना से ही पीछे चल रहे है। रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साल 2018 और 2021 आईपीएल में जीत का हिस्सा भी रहे थे। उन्होंने ने आईपीएल में 2,000 से ज्यादा रन और लगभग 100 से अधिक विकेट लेने का काम भी किया हैं। रविंद्र जडेजा के 205 टी20 में से कुल 116 विकेट आईपीएल में हैं।
वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। ओर रविंद्र जडेजा आईपीएल में 2,000 से ज्यादा रन बनाने और 100 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले अकेले क्रिकेटर हैं। उन्होंने गेंदबाजी से बहुत बेहतरीन प्रदर्शन के साथ साथ बल्ले से कुल 2,559 रन बनाए है।