IPL 2023: केएल राहुल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड ,विराट कोहली को छोड़ा पीछे

KL Rahul Record: आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में शानदार टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की है। वह पिछले कुछ समय से लय में नहीं दिखाई दे रहे थे। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म में फिर से वापस कर ली है। पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलते ही केएल राहुल ने एक बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।

केएल राहुल ने बनाया खास रिकॉर्ड

KL Rahul has become the fastest to score 4000 runs in IPL

पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने 74 रनो की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन इस पारी में 30 रन बनाते ही उनके आईपीएल में 4000 रन पूरे हो चुके हैं। वह आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने आईपीएल की कुल 105 पारियों में ये करनामा कर दिखाया है। वहीं क्रिस गेल ने 112 पारियां में करनामा किया था। और डेविड वॉर्नर ने 114 पारियां जबकि विराट कोहली ने 128 पारियों में आईपीएल में 4000 रन बनाए थे।

सबसे तेज 4000 आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • केएल राहुल-105 पारियां
  • क्रिस गेल-112 पारी
  • डेविड वॉर्नर-114 पारी
  • विराट कोहली-128 पारी
  • एबी डिविलियर्स- 131 पारी

राहुल को फॉर्म में वापसी

काफी समय से केएल राहुल खराब फॉर्म से परेशान चल रहे थे। लेकिन पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का जलबा दिखा दिया है। और उन्होंने मैदान के चारो तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने पंजाब के खिलाफ वह 56 गेंदों में 74 रनो की पारी खेली। और इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। आईपीएल 2023 में ये राहुल के बल्ले से पहला अर्धशतक निकला है।

इस बेहतरीन के साथ ही उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है।केएल राहुल 2013 से ही आईपीएल में खेलते आ रहे है। उन्होंने 114 मुकाबलों में कुल 4005 आईपीएल रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 4 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 135.07 रहा है। आईपीएल के पिछले 5 सीजन कमाल के रहे है।

उन्होंने हर सीजन 500 से अधिक रन बनाए हैं। आईपीएल 2018 के सीजन में उन्होंने कुल 659 रन बनाए थे। आईपीएल 2019 में 593 रन, 2020 में 670 रन, 2021 में 626 रन और आईपीएल 2022 में कुल 616 रन जड़ दिए थे। आईपीएल 2022 में उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ तक पहुंच गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles