12.7 C
Los Angeles
Tuesday, April 16, 2024

Dinesh Karthik: सबसे ज्यादा लंबे समय तक T20i क्रिकेट खेलने वाले एक मात्र भारतीय क्रिकेटर हैं दिनेश कार्तिक

T20 World Cup 2022

वर्ल्ड क्रिकेट में T20 फॅार्मेट एक मात्र सबसे नया और ताजा क्रिकेट फॅार्मेट है। लेकिन बहुत से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं। जो की इस फॅार्मेट के दिग्गज खिलाड़ी कहलाते हैं। जब से टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई हैं। तब से कुछ ऐसे भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद हैं। जिनका बल्ला टी20 फॅार्मेट में बहुत बोलता है। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करेंगे। जिनका अनुभव टी20 इंटरनैशनल फॅार्मेट में सबसे अधिक है।

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सीन विलियम्स के पास टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का सबसे लंबे समय का अनुभव है। सीन विलियम्स का 15 साल ओर 327 दिनों का लंबा T20 International करियर रहा है। और अभी तक सीन विलियम्स 60 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 1287 रन बनाए है। उनके नाम 5 अर्धशतक भी शामिल है।

नंबर 2 की बात की जाए। तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का दूसरा सबसे ज्यादा लंबा टी20 क्रिकेट करियर रहा है। शाकिब अल हसन का लगभग 15 साल से भी ज्यादा का लंबा टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट करियर रहा है। शाकिब अल हसन ने 104 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2199 रन बनाए है। इस फॅार्मेट में शाकिब अल हसन के नाम 12 अर्धशतक भी मौजूद है।

दिनेश कार्तिक का तीसरा सबसे ज्यादा लंबा टी20 करियर

Dinesh Karthik is the only Indian cricketer. Who has played the most T20i matches.

 

वहीं, नंबर 3 पर भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम आता है। दिनेश कार्तिक ने 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक लगाते हुए। 672 रन बनाए हैं। और उनका औसत 29.22 का रहा है। इस फॅार्मेट में वो 70 चौके और 28 छक्के जड़ चुके हैं। IPL मुकाबले की बात की जाए। तो दिनेश कार्तिक ने 229 मुकाबले खेले हैं।

जिसमें उन्होंने 26.04 के औसत से 4376 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के दिनेश कार्तिक एक मात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं। जिन्होंने सबसे ज्यादा T20 International मुकाबले खेले हैं। और जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स के पास भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने का काफी लंबे समय तक का अनुभव है।

नंबर 4 पर हैं। मुशफिकुर रहीम

नंबर 4 पर बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम का नाम आता है। मुशफिकुर रहीम का इंटरनैशनल क्रिकेट करियर 15 साल 279 दिनों का रहा है। वहीं, 5वां सबसे लंबे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करे। तो क्रिस गेल का आता है। क्रिस गेल का 15 साल 267 दिनों का लंबा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles